Allegation: महिला और उसके जेठ से मारपीट, घर का सामान भी लूटा  

Crime in Shekhpura

Crime in Shekhpura

Share

Crime in Shekhpura: शेखपुरा के एक गांव में दबंगों द्वारा महिला और उसके जेठ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में एसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है। आरोप है कि दबंग गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदी गांव की बताई जा रही है।

एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

बताया जाता है कि गांव निवासी रूदल चौधरी की पत्नी गीता देवी ने एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को गांव के दबंगों पर मारपीट व घर में घुसकर लूटपाट करने सहित कई आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। घायल महिला गीता देवी ने बताया की मंगलवार की रात वे अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। इसी दौरान घर की दीवार फांदकर कुछ लोग घर में घुस आए। इस आवाज से उनकी नींद खुल गई।

गांव के ही निवासी हैं आरोपी

आरोप लगाया कि,  मैंने देखा इन लोगों में गांव निवासी जोगी पासवान, विनोद पासवान, धीरज पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, अमित पासवान, पवन पासवान, सोहित पासवान, राहुल पासवान, शिवम पासवान सहित 9 लोग थे। ये मेरे घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। ज़ब मैंने विरोध जताया तो विनोद पासवान ने मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए जान मारने की नीयत से मेरे सिर को जमीन पर पटका और लोहे की रॉड सिर पर मारी।

लोहे की रॉड और पिस्टल की बट से हमला

चीख पुकार सुनकर मेरे पति के बड़े भाई अर्जुन चौधरी पहुंचे तो धीरज सहित अन्य बदमाशों ने पिस्टल के बट और रॉड से हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया और मेरे घर के ऊपर रोड़ेबाजी की। पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोगों को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल बरबीघा भर्ती कराया गया। सभी आरोपी गांव के चौकीदार के रिश्तेदार हैं। इसके चलते बरबीघा और जयरामपुर थाने में हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

गांव से उजाड़ने की धमकी

पीड़ित अर्जुन चौधरी ने बताया कि जब हमलोग बरबीघा अस्पताल से इलाज करा कर अपने गांव उखदी पहुंचे तो आरोपियों ने हम लोग को हमारे ही घर में घुसने नहीं दिया और गांव से उजाड़ देने की धमकी दी।

रिपोर्टः रविशंकर गुप्ता, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

यह भी पढ़ें: Karpuri Gram: कर्पूरी ठाकुर के गांव में सीएम नीतीश कुमार, बोले राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का हूं शुक्रगुजार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।