Bihar : बेगूसराय में पूर्व बीजेपी विधायक और उनके बेटे पर फायरिंग

Crime in Begusarai : बिहार के बेगूसराय में बीजेपी के पूर्व विधायक और उनके बेटे पर फायरिंग की एक घटना सामने आई है. पूर्व विधायक ललन कुमार और उनके बेटे अनुराग कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गनीमत रही कि इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए. पिता-पुत्र का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग जो अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं, उन्होंने ही कुछ दिन पहले धमकी दी थी. बता दें कि पूर्व विधायक के पुत्र अनुराग पीढौली पंचायत के मुखिया हैं.
पीड़ितों का आरोप है कि जिन लोगों ने फायरिंग की वह कुछ दिल पहले जेल गए थे. जेल से छूटने के बाद धमकी दी गई थी कि तुम लोगों ने ही साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाया है. इसका परिणाम भुगतना होगा.
बताया गया कि धमकी मिलने के बाद अनुराग आरोपी के घर भी गए थे और उनके पिता भी उनके पीछे-पीछे वहां पहुंचे थे. लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिले. इसी के कुछ देर बाद यह फायरिंग की घटना हुई.
अब पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं पीड़ित विधायक के अनुसार उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. बेगूसराय डीएसपी रमेश कुमार का कहना है कि उनके मोबाईल पर गांव के ही सौरभ कुमार उर्फ पोलू ने फोन कर धमकी दी थी. सौरभ कुमार उर्फ पोलू शराब कांड में जमानत पर है. घटना के बाद से सौरभ साथियों के साथ फरार है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : UP में पिछले साढ़े सात वर्ष में एमबीबीएस की सीटों में 108 तो पीजी की सीटों में 181 प्रतिशत का इजाफा : किंजल सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप