अमरोहा में गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में पुलिस की अंतर्राजीय गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक गोवशीय पशु एक स्विफ्ट डिजायर कार एक तमंचा कारतूस और गोवंशीय पशुओं को काटने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया।
बता दें कि अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली पुलिस ढक्का फिरोजाबाद नहर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने उसको नहर की पटरी पर मोड़ दिया। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी एक गड्ढे में फस गई जिसमें सवार गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी और उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि दो गौ तस्कर बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
मौके से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायर कार और एक गोवंशीय पशु और पशुओं का कटान करने वाले उपकरण एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया और फरार 2 साथी की तलाश में जुटी पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश मोहसिन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी लालबाग थाना हसनपुर जिला बदर वे हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके ऊपर गोकशी चोरी आदि से संबंधित करीब 11 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सोनू पुत्र विजय निवासी ग्राम बुढ़नपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा और उसके साथ ताबिश हुसैन पुत्र मुबारक हुसैन को भी गिरफ्तार किया है। फरार गौ तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कोंबिंग की जा रही है। जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाए।