PM मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज, कैबिनेट में बदलाव के आसार

Share

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक कई मायनों में अहम माना जा रहा है। एक और महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल तो दूसरी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की चर्चाओं के बीच हो रही इस बैठक पर सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसमें केंद्रीय कैबिनेट और BJP संगठन में बदलाव पर चर्चा होगी।

मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर फैसला

अजित पवार के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस को केंद्र सरकार में लाए जाने की भी अटकलें हैं। BJP सूत्रों ने संकेत दिया है कि पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल का फैसला करेंगे तो सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्रियों की शामिल होने की खबर है।

लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा

माना जा रहा है कि बैठक के बाद कुछ राज्यों सहित भाजपा के केंद्रीय संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करने में जुटा है।मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर भी किया जाएगा। अब देखने को होगा कि बैठक के बाद किन-किन अटकलों पर विराम लगेगा।

ये भी पढ़ें: जानें क्या है ‘समोसा कॉकस’, जिसका जिक्र करते हुए PM Modi ने की कमला हैरिस की तारीफ

अन्य खबरें