Coronavirus Update: देशभर में कोविड टीकाकरण का आंकडा हुआ 66 करोड के पार

Share

नई दिल्ली: देशभर में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Immunization Campaign) की गति तेज हो रही है। जिसके तहत अब तक देश में कोरोना (COVID-19) की 66 करोड़ 30 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान, देश में पात्र लाभार्थियों को 81 लाख से अधिक टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 47 हजार 92 नए मामलों की पुष्टि की गई है। फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमण के तीन लाख नौ हजार 583 मामले हैं। वहीं, देशभर में कुल सक्रिय मामलों का प्रतिशत एक दशमलव एक नौ है।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया है कि संक्रमण से कुल 35 हजार 181 मरीज स्वस्थ हुए हैं, स्वस्थ होने की कुल संख्या तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार से अधिक हो गई। स्वस्थ होने वालों की दर 97 दशमलव चार आठ प्रतिशत है।

मालूम हो कि, साप्ताहिक संक्रमण की दर अब 2 दशमलव छह दो प्रतिशत है। दरअसल, यह पिछले उन्हत्तर दिनों में तीन प्रतिशत से कम है। इसके अलावा, दैनिक संक्रमण की दर 2 दशमलव आठ शून्य प्रतिशत है। साथ ही कोविड की जांच क्षमता बढ़ाई गई है। देश में 52 करोड़ 48 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं।