भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, मुंबई में मिला पहला मामला

कोविड-19 जिसने भारत और पूरी दुनिया में बीते कुछ वर्षों से त्राहिमाम मचाया हुआ था, उसकी वापसी होती दिख रही है। कुछ दिन पहले ही ख़बर आई थी कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एरिस का पता चला है, जो तेजी से फैल रहा है। वहीं अब ख़बर सामने आ रही है कि ब्रिटेन के बाद भारत के मुंबई शहर में कोरोना के नए वेरिएंट एरीस का एक केस सामने आया है। एरीस वेरिएंट का साइंटिफिक नाम EG.5.1 है और ये ओमिक्रॉन से पैदा हुआ है।
ब्रिटेन में एरीस वेरिएंट का मामला मिलने पर कुछ ही दिनों पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा था कि वैक्सीन की वजह से लोग सुरक्षित है, लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत है। टेड्रोस ने बताया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने EG.5.1 वैरिएंट पर दो हफ्ते पहले ही नजर रखनी शुरू कर दी थी।
अब इस वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश में पहली बार एरीस वेरिएंट का मरीज मिला है। इसे पूरे मामले पर बी.जे. मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने बताया कि मई में महाराष्ट्र में नए सबवेरिएंट का पता चला था, जिसके बाद जून और जुलाई के महीनों में इसे लेकर कोई ख़बर सामने नहीं आई थी, लेकिन अब इस नए वेरिएंट का एक केस सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के आखिरी तक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 थी, लेकिन 6 अगस्त को सामने आए कोरोना मरीजों की संख्या 115 थी।
सबसे पहले इस EG.5.1 नए वेरिएंट ने इंग्लैंड में चिंता पैदा की है। ये वेरिएंट तेज़ी से इंग्लैंड में बढ़ा रहा था। भारत में पाए गए वेरिएंट से संक्रमित कोरोना मरीज पर नज़र रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की राजस्थान के NDA विधायकों के साथ बैठक