Biharक्राइमखेलराज्य

जीत के जश्न में आतिशबाजी को लेकर विवाद, दो समुदाय आमने-सामने

Controversy over Victory Celebration: बिहार में मुजफ्फरपुर के गुदरी रोड इलाके में क्रिकेट फैंस भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। इसी क्रम में खूब आतिशबाजी की जा रही थी और मिठाई बांटी जा रही थी। वहीं आतिशबाजी को लेकर एक युवक का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ा और दो समुदाय आमने सामने आ गए।

Controversy over Victory Celebration: पड़ोसी से हुई थी कहासुनी

बीते शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सात विकेट से मात दी। भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल था। इसी क्रम में गुदरी रोड इलाके के लोग भी जश्न मना रहे थे। इस दौरान आतिशबाजी करने को लेकर एक युवक का अपने पड़ोसी से विवाद हुआ। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Controversy over Victory Celebration: ‘विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश’

घटनास्थल पर आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि आतिशबाजी को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल विवाद सुलझा दिया गया है। कई थानों की पुलिस बुला ली गई है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ट्रेन में बे-टिकट, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Related Articles

Back to top button