कांग्रेस ने बनाया CM शिवराज का श्राद्ध, X अकाउंट पर लिखा ‘मामा का श्राद्ध…’

कांग्रेस ने बनाया CM शिवराज का श्राद्ध, X अकाउंट पर लिखा 'मामा का श्राद्ध...'

कांग्रेस ने बनाया CM शिवराज का श्राद्ध, X अकाउंट पर लिखा 'मामा का श्राद्ध...'

Share

मध्य प्रदेश में चुनावों की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है। इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश की जनता को अपनी ओर लाने का प्रयास कर रही हैं। दोनों पक्षों में एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर जारी है। कांग्रेस ने इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मामा का श्राद्ध, भाजपा ने श्राद्ध में मामा को टिकट दिया। जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस पर भड़के सीएम शिवराज के बेटे

दरअसल, सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने ‘X’ अकाउंट पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप  कर रहे हैं. मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं. क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पायेंगे?’

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने काग्रेंस को दिया करारा जवाब

वहीं बता दें कि ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा, ‘अरे कांग्रेसियों शर्म आनी चाहिए। एक किसान पुत्र, साधारण परिवार से आए मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की घटिया टिप्पणी कर रहे हो। कब तक हिंदू आस्थाओं का तुम इस प्रकार मजाक उड़ाते रहोगे। जो व्यक्ति प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की 18 वर्षों से रात-दिन सेवा कर रहा है। गरीब कल्याण के लिए काम कर रहा है। लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए अनवरत काम कर रहा है। प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम कर रहा है। उनके लिए कांग्रेसियों तुम्हारी इतनी घटिया सोच। ऐसा लिखकर तुमने सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का भी अपमान किया है। वे प्रदेश की जनता के मुखिया हैं। तुम उनको कामों में हरा नहीं सकते हो, जनता की अदालत में हरा नहीं सकते हो तो इस तरह की घटिया सोच लिख रहे हो। लाखों लाड़ली बहनों ने जिसकी कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की दुआ की हो, उसका तुम्हारी राक्षसी सोच कुछ बिगाड़ नहीं सकती है।’

17 नवंबर होगा मतदान

मध्य प्रदेश में चुनाव एक चरण में होने वाला है। वहीं 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। 30 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है। बता दें कि 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। साथ ही मध्य प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही राज्य में चुनावी उत्साह बढ़ाने लग रहा है।

ये भी पढ़ें – MP Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *