लोकसभा की सुरक्षा के मामले में चुप क्यों है सरकार, Congress नेता Venugopal का सवाल

Venu Gopal

PC: ANI

Share

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोगों के नीचे कूदने के मामले को सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला बताते हुए सरकार से सवाल किया है कि सरकार इस मामले में चुप क्यों है?

सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला

केसी वेणुगोपाल ने कहा, “सब जानते हैं कि आज जो हुआ वो सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है. वो भी उस दिन जब संसद पर हमला हुआ था. सरकार को कम से कम इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. देश भी सरकार का स्पष्टीकरण जानने के लिए उत्सुक है. वास्तव में हुआ क्या था?”

लोकसभा में आज शून्य काल के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए थे. दोनों को सांसदों ने पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. दो लोगों को संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ़्तार किया गया.

कांग्रेस नेता ने कहा, “हम सब देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन गृह मंत्री या सदन के नेता से स्पष्टीकरण देने की मांग कर रहे हैं. वो बताएं कि क्या हुआ लेकिन वो तैयार नहीं है. आपको समझना होगा कि इन लोगों को पास किसने दिए थे. बीजेपी के एक सांसद ने दिए थे.”

वेणुगोपाल ने सवाल किया, “जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होती है तो वो (बीजेपी) बहुत कुछ कहते हैं फिर अब चुप क्यों हैं.”