सलमान के बाद राशिद के बयानों से कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, कांग्रेस नेता ने जयश्रीराम बोलने वालों को बताया राक्षस?

कुलदीप शर्मा और अरूण कुमार की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस में आजकल कोई किताबों से तो कोई बयानों से विवाद खड़ा कर रहा है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराईज ओवर अयोध्या पर हंगामा चल ही रहा है कि कांग्रेस के एक दूसरे नेता राशिद अल्वी ने अपने बयानों से नया बखेड़ा खड़ा कर दिया।
संभल में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि कि श्री राम का नारा लगाने वाले कभी मुनि नहीं हो सकते , वे तो केवल घोर राक्षस हैं।
दरअसल राशिद अल्वी ने जयश्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है। अल्वी ने कहा कि जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैद्य के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्रीराम का नारा लगा रहा था। इसे सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे। राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्रीराम जपने से पहले उन्हें स्नान करने भेज दिया था। उस राक्षस की तरह अब भी कुछ लोग भगवान श्रीराम का नाम जप रहे हैं।
अल्वी ने कहा कि जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं, उनसे सावधान रहना चाहिए।
बहरहाल अल्वी के इस भाषण पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मालवीय ने ट्वीट में लिखा है कि सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।
मालवीय ने राशिद अल्वी के विवादित बयान का वो वीडियो भी ट्वीट पर जारी किया।
कांग्रेस_नेता_राशिद_अल्वी ने रामभक्तों को बताया #राक्षस, अब दी सफाई
बहरहाल इस बढ़ते बवाल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा ,” मैंने श्री राम बोलने वालों को राक्षस नहीं कहा .” राशिद अल्वी ने कहा कि , “ श्री राम बोलने वाला हर व्यक्ति मुनि नहीं होता । श्री राम आस्था का नाम है उन पर राजनीति नहीं की जा सकती.”