
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने बताया है कि एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की एक फिल्म की शूटिंग में अपनी स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अवैध इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
हालांकि अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
शिकायतकर्ता जय सिंह यादव फोटो फ्रेम बनाने का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी स्कूटी के नंबर को शूटिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा है कि संबंधित मोटरसाइकिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया है कि फ़िल्म निर्माण से जुड़ी टीम ने उनसे उनके टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर के इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं ली थी।
उन्होंने कहा, “मुझे डर है कि अगर इस मोटरसाइकिल से कोई दुर्घटना या अवैध काम किया गया तो उसकी विधिक ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर आ सकती है।”
बाणगंगा पुलिस स्टेशन इंचार्ज राजेंद्र सोनी ने बताया, “मामले की जांच जारी है। अब तक कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गयी है। इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”
क़ानूनी विशेषज्ञ के अनुसार, धोखाधड़ी के इरादे से किसी अन्य वाहन के पंजीकरण नंबर को इस्तेमाल करने पर आईपीसी की धारा 420 और 482 समेत मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य प्रांसगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।