
CNG के दामों के एक बार फिर से आग लगी है. अब CNG पहले की तुलना में और महंगी हो गई है. राजधानी से लेकर यूपी तक दाम बढ़े है. अब CNG 2 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी हुई है. यह बढ़ी हुई कीमतें शनिवार 21 मई से सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
राजधानी में 75.61 रुपए KG हुई CNG
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजधानी में अब CNG Gas Price 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बाद इजाफा हुआ है. इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे. CNG की कीमतें बढ़ने के बाद आम आदमी में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है.
NCR में भी बढ़ी कीमत
दूसरी ओर, राजधानी के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो है. वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो हो गया है.
पेट्रोल-डीजल के भी बढ़ सकते हैं दाम
जानकारी के लिए बता दे कि, तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे से ही कीमतों को लेकर अपडेट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल Petrol और डीजल Diesel के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने 21 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. राष्ट्रीय बाजार में 7 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा होने पर फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आ सकता है.