
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (25 जून) को नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी लगभग 8 घंटे जिले में रहेंगे और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आज नोएडावासियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी क्योंकि सीएम पर्थला फ्लाईओवर फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी पर्थला फ्लाईओवर के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 1720 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए स्थानिय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। इसलिए यदि आप रविवार को नोएडा की सड़कों पर निकलें तो पहले पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पढ़ लें।
कार्यक्रम की डिटेल
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे के आसपास सीएम योगी नोएडा पहुचेंगे। उसके बाद शाम 6 बजे वह नोएडा से रवाना होंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पर्थला सिग्नेचर ब्रिज एडवेंट अंडर पास का उद्घाटन करेंगे। फिर सीएम योगी पुलिस को मिलने वाले वाहनो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 1:15 मिनट पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे। यहां योगी UPSC-2022 टॉपर इशिता किशोर सहित तीन से वार्ता करेंगे।
सीएम योगी देंगे कई बड़ी सौगात
सूबे के मुखिया जिले में कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे पहला नाम है पर्थला फ्लाइओवर का, जोकि जिले के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस फ्लाइओवर के निर्माण का कार्य जनवरी 2021 में शुरू हुआ था। आपको बता दें कि इसकी लागत 82 करोड़ है। 28 केबलों पर टंगा हुआ यह पुल नोएडा को अलग पहचान दिलाएगा। इसके अलावा फरीदाबाद और गाजियाबाद की तरफ जाने वालों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी।
जिले में रहेगा रूट डायवर्जन
बता दें कि सिटी सेंटर अंडरपास सेक्टर-39 से विन्ध्याचल मार्ग पर सेक्टर-12,22 चौक से मेट्रो अस्पताल चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा। सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा से एम। पी।- 1 मार्ग होकर रजनीगंधा चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा। सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा। सेक्टर-33 और सेक्टर-53 तिराहा से सेक्टर-33 तिराहा तक दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा। सेक्टर-54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक, एलीवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहेगा। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थोड़े समय के लिए यातायात का आवागमन डायवर्ट किया जाएगा।