CM Yogi Baghpat Visit: CM योगी का बागपत दौरा आज, जयंत चौधरी के साथ विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित

CM Yogi Bagpat Visit: CM योगी का बागपत दौरा आज, जयंत चौधरी के साथ विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित
CM Yogi Baghpat Visit: का बागपत दौरा आज, जयंत चौधरी के साथ विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल यानी आज बागपथ के दौरे पर रहेंगे. जहां पर सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वह आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान के लिए वोट की अपील करेंगे.
विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल यानी आज बागपथ के दौरे पर रहेंगे. जहां पर वह गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में विजय शंखनाद रैली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह एनडीए के प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार सांगवान के लिए वोट मांगेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी इस रैली में मौजूद रहेंगे. आज दोपहर करीब 12 बजे योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा.
भाजपा विधायक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
सीएम योगी आज बागपत दौरे पर आ रहे हैं. दोपहर करीकब 12 बजे वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 12:10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद सीएम योगी बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं सीएम योगी के आगमन को लेकर अधिकारियों और बीजेपी के पदाधिकारियों से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बीजेपी विधायक योगेश धामा ने गेटवे स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- UP: द्वितीय चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 175 नामांकन, 175 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप