Uttar Pradesh

CM Yogi Varanasi Visit: CM योगी आज करेंगे काशी का दौरा, 3 घंटे तक रहेगा रूट डायवर्जन

CM Yogi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी का दौरा करने आएंगे. इस दौरान सीएम योगी भाजपा कार्यालय चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक करेंगे. वहीं सीएम के आगमन को लेकर शहर के कई जगहों पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के तक रूट डायवर्ट किया गया है.

बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 3 अप्रैल को वाराणसी का दौरा करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार शाम करीब 4 बजे वह वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद सीएम योगी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे.

तीन घंटे लागू रहेगा रूट डायवर्जन

बता दें कि सीएम योगी के आगमन को लेकर शहर में ट्रफिक पुलिस ने कई स्थानों रूट डायवर्जन जारी किया है. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से शाम 6 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा. एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने शहरवासियों से अपील की है कि दोपहर3 बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढ़ैला, रोहनिया मार्ग का इस्तेमाल न करें. इसके स्थान पर वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बीएचयू से कचहरी-हरहुआ जाने वाले लंका, कमच्छा, सिगरा, मलदहिया, अधांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर से अंडरपास रिंग रोड जा सकते हैं. 

5 से 6 बजे के बीच इन जगहों पर रूट डायवर्जन

वहीं शहर में शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और वापसी में सर्किट हाउस तक रूट डायवर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- Election 2024: BSP ने जारी की 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची, पहले व दूसरे चरण के लिए ये नाम हैं शाम‍िल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button