Uttar Pradeshराष्ट्रीय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की उज्ज्वला योजना की शुरुआत, सरकार देगी 20 लाख नए एलपीजी कनेक्शन

नई दिल्ली: यूपी में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की आगाज हो चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इस योजना का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से राज्य की 20 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से इस योजना की शुरुआत की और कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों से भी बातचीत की है।

मालूम हो कि इस योजना के दूसरे चरण में योगी सरकार 20 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी। जिससे ग्रामीण महिलाओं के जिवन में नई रोशनी आने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की थी। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का औपचारिक आगाज करते हुए प्रदेश के लाभार्थियों को बधाई भी दी है।

जानकारी के अनुसार साल 2016 में शुरू किए गए उज्ज्वला योजना के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद अप्रैल 2018 में इस योजना का विस्तार किया गया था। जिसमें सात और श्रेणियों की महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया। इसके लक्ष्य को बढाकर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया।

परिवारों को मिला एलपीजी कनेक्शन

दरअसल, इस लक्ष्य को निर्धारित तिथि से सात महीने पहले अगस्त 2019 में ही हासिल कर लिया गया था। उज्ज्वला योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना की शुरूआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि खाना बनाने वाली महिलाओं को धुंए से दूर किया जाए और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को कम किया सके।

यूपी में विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले सरकार ने उज्ज्वला योजना 2.0 का आगाज करके 22 फतेह करने का खाका भी खींच दिया है। क्योंकि 2016 में जब उज्ज्वला योजना के पहले चरण का आगाज हुआ था। उसके बाद 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली थी। उस लिहाज से एक बार फिर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की लॉन्चिंग भी अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button