
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि बरेली में शहर के एक अस्पताल में डॉक्टर पर ढाई साल के बच्चे का जीभ के तुतने का ऑपरेशन करने की जगह डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल में पहुंच गए। परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन वह लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है ‘जनपद बरेली के एम०खान० अस्पताल में बच्चे की जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना किये जाने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा ACMO के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेज कर संबंधित प्रकरण की जाँच कराने एवं शिकायत सही पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधन एवं दोषी चिकित्सक के विरुद्ध FIR दर्ज कराने तथा उक्त अस्पताल का तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने तथा कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये जाने के आदेश CMO, बरेली को दिये गए हैं। उक्त चिकित्सालय को जाँच के रिपोर्ट के आधार पर सील भी किया जायेगा।’
आपको बता दें कि थाना बारादरी के संजय नगर निवासी हरीमोहन यादव का ढाई साल का बेटा सम्राट बोल नहीं पाता था। किसी ने उनसे कहा कि बेटे की जीभ का ऑपरेशन (तुतना) करा दे तो सही हो जाएगा। उन्होंने डेलापीर स्थित एक निजी अस्पताल में उसे ऑपरेशन के लिए भर्ती करा दिया। उनका आरोप है कि दुसरे समुदाय के डॉक्टर ने उनके बेटे का तुतने का ऑपरेशन करने के बदले खतना कर दिया। जब उन्हें पता चला तो वह हैरान हो गए।