Chitrakoot Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो में मारी टक्कर, 5 की मौत

Chitrakoot Road Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार (2 अप्रैल) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और टैम्पो की भीषण टक्कर हो गई है। इस भयानक हादसे में टैम्पो में सवार कई लोग ट्रक के नीचे आए गए, जिसके कारण 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे पीड़ित
मरने वालों में 1 महिला और 4 पुरूष हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। शवों को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सभी टैम्पो सवार लोग चित्रकूट दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
डंपर चालक मौके से फरार
बता दें कि हादसे के बाद से ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है। वहीं फरार डंपर चालक की भी तालाश जारी है।
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकत, सरकार पर खड़े किए सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप