Biharबड़ी ख़बर

चिराग पासवान ने किया ऐसा ऐलान, JDU – BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Chirag Paswan Statement : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया.

इसके साथ चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटनाएं उस सरकार में हो रही हैं, जिसकी पहचान सुशासन की है. मैं भी उस सरकार का समर्थन कर रहा हूं. यह वाकई चिंता का विषय है. मैं इस सवाल से भागने की कोशिश नहीं करूंगा, न ही हमारी सरकार को ऐसा करने की कोशिश करनी चाहिए.

चिराग पासवान ने कहा कि अगर इतनी बड़ी घटना शहरी इलाकों में खुलेआम होती है, अगर इतने पॉश इलाके में होती है, तो यह बहुत गंभीर मामला है. मैं सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के भी संपर्क में हूं, लेकिन ऐसी घटनाएं हमारी चिंता बढ़ाती हैं. अगर परिवार (गोपाल खेमका का) डरा हुआ है, तो यह जायज है. यह ऐसा परिवार है, जिसने पहले भी इसका सामना किया है. क्या स्थानीय प्रशासन ने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई? यह प्रशासन की जिम्मेदारी थी.

सरकार जवा​बदेही से भाग नहीं सकती

उन्होंने कहा कि जब यह लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ेगा? तो आज सारण की इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा. यह चुनाव हम सब के लिए एक-एक बिहारी के लिए और एक-एक बिहारी परिवार के लिए महत्वपूर्ण है. और जब मैं कहता हूं कि हां, चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा तो मैं यह भी आप लोगों को बताऊं कि चिराग पासवान सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा.

चिराग पासवान ने कहा कि हत्या चाहे राजधानी पटना में हो या ​बिहार के किसी दूर-दराज के गांव में, सरकार को कानून-व्यवस्था के लिए जवाहदेह होना पड़ेगा. चिराग ने कहा कि सरकार जवा​बदेही से भाग नहीं सकती. शहरी इलाके में खुलेआम घटना घट जाती है. थाना बगल में था, अधिकारी उसी इलाके में रहते हैं. इतने पॉश इलाके में ऐसी घटना घट जाती है तो चिंता का विषय है. सुशासन के राज में अपराधियों को इतना बल कहां से मिल गया ये हमें देखना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को गंभीर होना होगा. लोजपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होनी चाहिए, मैं इसके समर्थन में हूं. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा, ‘बिहार में 2023 में जब महागठबंधन की सरकार थी तो उस वक्त राजद के उपमुख्यमंत्री और राजद के शिक्षा मंत्री थे, जिन्होंने डोमिसाइल नीति को समाप्त किया.’

यह भी पढ़ें : चैतर वसावा की गिरफ्तारी विसावदर में बीजेपी की करारी हार की बौखलाहट : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button