
China Covid Cases: चीन में एक बार फिर कोरोना तबाही मचा रहा है. अस्पताल के भीतर और बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोशल मीडिया पर चीन की ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पतालों में मरीजों के चेकअप के दौरान एक डॉक्टर किस तरह अचानक थककर सो रहे हैं या फिर बेहोश हो रहे हैं.
(हिन्दी ख़बर इस वीडियो की पुष्टि नही करता है)
ये वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर के हैं, जहां के अस्पतालों के हालात भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं. चोंगकिंग के एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम के वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज यहां-वहां फर्श पर लेटे हुए हैं. एक तरफ कमरे के सभी बेड मरीजों से पटे पड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर फर्श पर लेटे मरीजों को सीपीआर दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर मरीजों का चेकअप करते हुए अचानक बेहोश हो जाता है. यह वीडियो चीन की हकीकत बयां कर रहा है कि ओवरटाइम कर रहे डॉक्टर किस तरह की स्थिति से दो-चार हो रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीजों का चेकअप कर रहा डॉक्टर लगातार बढ़ रहे वर्कलोड की वजह से काफी थका हुआ है. कोरोना ने एक बार फिर से चीन में पैर पसार लिए है.