सुपरमैन से प्रेरित छात्र कूदा फर्स्ट फ्लोर से, वीडियो हुआ वायरल

Share

कानपुर जिले में एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल की बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूद जाता है। घटना के समय आसपास अन्य छात्र और शिक्षक भी मौजूद होते हैं, लेकिन कोई बच्चे को रोक में सभी नाकाम होते हैं। जब बच्चा नीचे गिरता है तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। बच्चा बाबूपुरवा इलाके का रहने वाला है। सुबह-सुबह बच्चे के मां-बाप उसे स्कूल छोड़कर चले जाते हैं। दोपहर के समय स्कूल में लंच होता है। इस दौरान कुछ बच्चे लंच करने में बिजी हो जाते हैं तो वहीं कुछ लॉन में खेलते-कूदते रहते हैं। इसी दौरान एक बच्चा स्कूल की पहली मंजिल पर खड़ा रहता है। देखते ही देखते अचानक वह रेलिंग पर चढ़ने जाता है।

जब बच्चा ये सब कर रहा होता है तो किसी की भी नजर उस पर नहीं गई। रेलिंग पर चढ़ने के बाद बच्चा अचानक से कूद जाता है। आनन-फानन में उसको अस्पताल ले जाया जाता है। बताया जा रहा है कि बच्चे के मुंह और पैर में चोट आई है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना किदवई नगर थाना स्थित डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि स्कूल की लापरवाही के चलते ये हुआ है। बच्चा काफी छोटा है। स्कूल के टीचरों और केयर टेकरों को ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सीमा से हटा जासूसी का टैग, फिर भी नहीं रह पाएगी सचिन के साथ!