Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं

Raksha Bandhan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है. रक्षाबंधन न केवल उनके बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि यह कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता और सद्भाव की भावना को भी सशक्त करता है. यह पर्व भारतीय संस्कृति की गुरू-शिष्य परंपरा की गरिमा को भी स्मरण कराता है.

रक्षाबंधन: भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व

रक्षाबंधन का पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. श्रावण मास की आश्रम परम्परा में, अध्ययन और यज्ञ के उपरान्त यजमानों एवं शिष्यों को रक्षासूत्र बांधने की प्ररंपरा रही है, जो कालांतर में रक्षाबंधन के रूप में स्थापित हुई. यह पर्व न केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारे और आपसी विश्वास को भी सुदृढ़ करता है. रक्षाबंधन दान सेवा और संस्कारों के महत्व को प्रतिष्ठित करने वाला एक पावन त्योहार है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button