छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत, एक गंभीर रूप घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत, एक घायल
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। यह ब्लास्ट जड्डा और मरकुड गांव के बीच पगडंडी रास्ते पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल दोनों ही ग्रामीण कानागांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों ग्रामीण फूलझाडू की झाड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे।
नक्सलियों ने पगडंडी मार्ग पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी लगाया था लेकिन इसकी चपेट में दो ग्रामीण आ गए जिनमें से एक की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईईडी जाल की चपेट में आकर ग्रामीणों के मरने और घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
इस साल करीब 15 आईईडी जब्त किए गए
बता दें कि इससे पहले ओरछा के कुरुषनार में ग्रामीण की मौत हुई थी। घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर लाया जा रहा है। नारायणपुर पुलिस की तरफ से आईईडी डिटेक्शन के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत इस साल करीब 15 आईईडी जब्त किए गए है। मौजूदा घटनाओं को देखते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार आईईडी डिटेक्शन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कूर्सी पर बैठे मेयर साहब पर बीजेपी पार्षदों ने फेंका पानी, फिर जमकर किया हंगामा, पढ़ें पूरी ख़बर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप