Char Dham Yatra: उत्तराखंड में भारी बारीश के बाद मौसम खुलते ही श्रद्धालुओं के लिए फिर शुरू हुई चार धाम यात्रा

उत्तराखंडः प्रदेश में एक बार फिर से मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है। बता दें कि मौसम साफ होने पर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की तीर्थ यात्रा शुरू कर दी गई है।
मालूम हो कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर तक ही भारी बारिस का अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद 18 अक्टूबर को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को केदारनाथ धाम में 4475, गंगोत्री धाम में 1433 और यमुनोत्री धाम में 2444 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। जिसके बाद अबतक कुल 8,352 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की है।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ का कहना है कि बद्रीनाथ की यात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग का पीपलकोटी-जोशीनाथ-बद्रीनाथ हिस्सा कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।
राज्य में भारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 52 हो गई है। जबकि बुधवार को 6 और शव बरामद किए गए है। वहां के एक आधिकारी ने बताया भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोग घायल हुए है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिले में 28 लोगों की मौत हुई है।