Punjab

40.85 लाख रुपये की सरकारी ग्रांट के दुरुपयोग करने वाले निजी फर्म के मालिक को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Chandigarh : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह एंटरप्राइजेज के मालिक और फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह निवासी एक भगोड़े आरोपी सतविंदर को सरकारी ग्रांट में 40,85,175 रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सतविंदर, अमलोह ब्लॉक और विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आवंटित फंडों के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित था, जिसमें फतेहगढ़ साहिब के तत्कालीन ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलविंदर सिंह रंधावा की मिलीभगत भी शामिल थी।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में 9 अगस्त, 2024 को विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में आईपीसी की धारा 409 और 120-बी के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और धारा 13(2) के तहत एफआईआर नंबर 37 दर्ज की गई थी। इस मामले में कुलविंदर सिंह रंधावा, जो वर्तमान में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) के पद पर तैनात हैं, सहित कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिन पर सरकारी फंडों का दुरुपयोग कर गैर-कानूनी तरीके से निजी फर्मों और व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है।

दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है

प्रवक्ता ने आगे बताया कि दो आरोपियों, कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।

बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा इस समय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button