
Chandigarh : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य भर के सभी स्कूलों में 2 जून से 30 जून, 2025 तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को इस समय का सही उपयोग करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों, जिनसे ज्ञान और कौशल में वृद्धि होती हो, में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये छुट्टियाँ विद्यार्थियों और स्टाफ को गर्मी के इस महीने में आवश्यक राहत प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा, BCCI ने किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप