पंजाब के मंत्री मोहिंदर भगत ने बागवानी योजनाओं का बारीकी से किया निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया जोर

पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने किसानों के लिए योजनाओं का किया निरीक्षण
Chandigarh : पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने बागवानी विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री आज बागवानी अधिकारियों के साथ पंजाब सिविल सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
लोगों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बैठक के दौरान किसान कल्याण संबंधी योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।
पारंपरिक खेती पर कम हो निर्भरता
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार फसली विविधता और आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि किसानों की आय और बढ़े और पारंपरिक खेती पर निर्भरता कम हो।
मोहिंदर भगत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण संबंधी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, मोहन सरकार कर रही जोरों से तैयारियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप