पंजाब सरकार जल्दी शुरू करेगी सूबे के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इनडोर सेवाएं

Chandigarh : पंजाब सरकार जल्दी शुरू करेगी सूबे के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इनडोर सेवाएं
Chandigarh : राज्य में पालतू जानवरों और पशुओं की सेहत एवं तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिको में इंडोर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए, पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि वेटरनरी संस्थाओं में सुविधाओं के विस्तार के लिए 1.85 करोड़ रुपये से अधिक का फंड उपलब्ध कराया गया है, और पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना के वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में जल्द ही इनडोर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
बता दें कि, इन पॉलीक्लिनिकों में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए कई इनडोर सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें गंभीर बीमारियों का इलाज, सर्जरी, सर्जरी पश्चात देखभाल, लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
पशुधन को दो बार मुफ्त गोट पॉक्स की खुराक दी गई : मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां
पशुपालन विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि लंपी स्किन बीमारी के प्रकोप से बचाव के लिए सभी पशुधन को दो बार मुफ्त गोट पॉक्स की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि सभी योग्य पशुओं को मुंह-खुर की बीमारी से बचाने के लिए साल में दो बार टीकाकरण किया गया है। इस साल के दौरान मुंह-खुर की बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन की 126.22 लाख खुराकें दो चरणों में मुफ्त दी गईं हैं।
फ्रोजन सेक्स्ड सीमन की 1,75,000 खुराकें खरीदी गई
उन्होंने आगे कहा कि सूबे के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए 11.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्रोजन सेक्स्ड सीमन (केवल बकरियों/भेड़ों के लिए) की 1,75,000 खुराकें खरीदी गई हैं। गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 326 नए वेटरनरी अफसर, 538 वेटरनरी इंस्पेक्टर और 59 ग्रुप सी की नियुक्तियां की गई हैं, और 405 अन्य वेटरनरी अफसरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
सूबे में बांटे गए 6.37 करोड़ रुपये के डिवार्मर
पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने बताया कि 6.37 करोड़ रुपये के डिवार्मर सूबे भर के सभी पशुपालकों को वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, पशुओं के इलाज के लिए अस्पतालों/डिस्पेंसरी में 3 करोड़ रुपये की दवाइयां प्रदान की गई हैं और 1 करोड़ रुपये की दवाइयों की और खरीदारी की जा रही है। उन्होंने कहा, विभाग की ओर से सूबे में 199 पशु कल्याण और जागरूकता कैंप भी लगाए गए हैं, और सूबे में 21वीं पशु गणना करवाई जा रही है।
उधर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. जी. एस. बेदी ने बताया कि ट्राई सिटी के इतिहास में पहली बार पशुपालन विभाग ने 21 और 22 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में आयोजित पैट एक्सपो की मेज़बानी की, जिसमें अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर मेजबानी की गई।
यह भी पढ़ें : पूरे विश्व में भारत को परमाणु संपन्न होने का गौरव अटल जी के समय में प्राप्त हुआ था: CM पुष्कर सिंह धामी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप