जनसंपर्क विभाग में पदोन्नति, दो अधिकारियों को संयुक्त निदेशक, छह को उप निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया

Chandigarh :

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में 8 अधिकारियों की पदोन्नति

Share

Chandigarh : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में कार्यरत आठ अधिकारियों को आज पदोन्नति दी गई। विभाग में काम कर रहे दो डिप्टी डायरेक्टरों को पदोन्नत करके ज्वाइंट डायरेक्टर और पांच सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारियों को डिप्टी डायरेक्टर तथा एक आर्ट एग्जीक्यूटिव को डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है।

8 अधिकारियों की हुई पदोन्नति

पदोन्नत किए गए आठ अधिकारियों को सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस की मंजूरी के बाद आज नई तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा 8 मई को की गई विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठकों के बाद ही ये पदोन्नतियां की गई हैं। आज पदोन्नत किए गए ज्वाइंट डायरेक्टर को जारी किए गए तैनाती के आदेशों में इश्विंदर सिंह ग्रेवाल को मुख्यालय चंडीगढ़ और मनविंदर सिंह को ज्वाइंट डायरेक्टर प्रेस/मुख्यमंत्री और अतिरिक्त चार्ज ज्वाइंट डायरेक्टर बार्डर रेंज अमृतसर लगाया गया है।

इसी तरह पदोन्नत किए गए छह डिप्टी डायरेक्टरों में से रुचि कालड़ा को बठिंडा, रशिम वर्मा को मुख्यालय और अतिरिक्त चार्ज श्री आनंदपुर साहिब, नवदीप सिंह गिल को मुख्यालय चंडीगढ़, प्रभदीप सिंह कौलधर को मुख्यालय और अतिरिक्त चार्ज संगरूर, हाकम थापर को जालंधर और हरदीप सिंह को मुख्यालय में तैनात किया गया है।

नए पदोन्नत अधिकारियों ने मंत्री और उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया

नई पदोन्नत अधिकारियों ने आज विभाग के सचिव रामवीर के समक्ष ज्वाइन करते हुये सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री और उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 7 FE का पहला लुक और फीचर्स लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप