Punjab

छात्रों से वेटर का काम करवाना पड़ा महंगा, स्कूल इंचार्ज निलंबित

Chandigarh : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों पर तरनतारन जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोइंदवाल साहिब के इंचार्ज को स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने (स्नैक्स परोसवाने) के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

स्कूल इंचार्ज के खिलाफ की गई कार्रवाई

स्कूलों में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने की अहमियत को उजागर करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है, जिसके चलते गुरप्रताप सिंह, पंजाबी लेक्चरर-कम-स्कूल इंचार्ज के खिलाफ ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान इस लेक्चरर का हैडक्वार्टर जिला शिक्षा कार्यालय (सीनियर सेकेंडरी), तरनतारन रहेगा।

‘विद्यार्थियों की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं’

शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि विद्यार्थियों की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अध्यापकों को स्कूलो में उच्च मानकों को बनाएं रखने का निर्देश

हरजोत सिंह बैंस ने अन्य अध्यापकों को भी स्कूलों में उच्च मानकों और जिम्मेदारी बनाए रखने के लिये कहा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग की बड़ी डिजिटल पहल, ECINET प्लेटफॉर्म से खत्म होगा ऐप्स का झंझट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button