CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना का जताया आभार

Chandigarh :

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक

Share

Chandigarh : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर गहरी सराहना और आभार प्रकट किया गया। बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से भारतीय सेना को आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने और देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया।

पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है- सीएम सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “पूरे देश को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन पर गर्व है। सेना ने अपने अदम्य साहस और शौर्य से एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।”

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के मजबूत नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति की भी प्रशंसा की गई, जिसके तहत ऑपरेशन सिंदूर को रणनीतिक और सफल तरीके से अंजाम दिया गया। विधायक दल ने प्रधानमंत्री मोदी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की सुरक्षा नीति और सेना का मनोबल नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है।

ऑपरेशन सिंदूर सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है

विधायकों ने एकमत होकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है।

यह भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, मोहन सरकार कर रही जोरों से तैयारियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप