
Chandigarh : पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों पंजाब राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के वाइस चेयरमैन नियुक्त किये गए गुंजित रुचि बावा ने आज अपना पद संभाल लिया। इस मौके पर कंवरदीप सिंह, चेयरमैन पंजाब राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग, पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी, हरिन्दर सिंह बावा, अमनदीप सिंह मोही चैयरमैन मार्कफैड्ड, शरनपाल सिंह मक्कड़ ज़िला सचिव आम आदमी पार्टी लुधियाना और राजविन्दर सिंह गिल संयुक्त डायरैक्टर उपस्थित थे।
पद संभालने के उपरांत श्रीमती बावा ने मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुये कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ कोशिश करेंगे कि राज्य के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पूरी लगन के साथ काम करेंगे।
यहां यह बताने योग्य है कि गुंजित रुचि बावा लम्बे समय से बच्चों और महिलाओं की भलाई के लिए काम करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF से फिर मिली राहत की उम्मीद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप