Chandigarh: शराब के नशे में पत्नी पर किया हमला, पुलिस के डर से खुद कर ली आत्महत्या

Share

Chandigarh: एचएसवीपी के सेक्टर-30 में पंचकूला में पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे महिला के गले पर गहरी चोट लगी है। वह सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में है। हमले के बाद वहीं पति ने आत्महत्या कर दी।

Chandigarh: गुस्से में था पति

पुलिस ने कहा कि संतराम और विद्या देवी का कुछ बातों को लेकर झगड़ा हुआ था। यह सुनकर संतराम गुस्से में आ गया और विद्या के गले पर एक तेज हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने कुछ अज्ञात जहरीला पदार्थ खाकर खुदखुशी कर ली।

पत्नी पे हमला कर शक्स ने की खुदखुशी

संतराम तीस साल का था। उसके दो पुत्रों और दो बेटियां हैं। पड़ोसियों ने बताया कि संतराम अक्सर शराब पीता था। वह शराब पीने के लिए अक्सर पत्नी से पैसे मांगता था। वह संघर्ष करता था जब पैसे नहीं मिलते थे। वह परिवार के साथ खुद के निर्माणाधीन घर में रहता था। लंबे समय से संतराम स्वयं काम नहीं करता था। विद्या से शराब के लिए पैसे मांगता था। उसकी बेटी ने शाम को आकर बताया कि उसने खुद शराब पीकर कुछ जहरीला खाया है और मम्मी के गले पर एक तेजधार हथियार से गोली मार दी है। एसीपी कालका जोगिंदर शर्मा और पिंजौर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सेक्टर-6 में घायल विद्या को उपचार दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पहले पीटा फिर चेहरे पर किया एसिड अटैक, जलन के कारण हुई युवक की मौत, जानिए पूरा मामला