Punjab

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस : आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त महिला सीनियर सिपाही अमनदीप कौर गिरफ्तार

Chandigarh : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला सीनियर सिपाही अमनदीप कौर (नंबर 621/मानसा) को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

वीजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने दी जानकारी

विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत संख्या 94/2025 की जांच के बाद, आरोपी अमनदीप कौर के खिलाफ बठिंडा रेंज के पुलिस थाना विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।
इस जांच के दौरान, उक्त आरोपी के वेतन, बैंक खातों और ऋण रिकॉर्ड के साथ-साथ उसके द्वारा वर्ष 2018 और 2025 के बीच बनाई गई चल और अचल संपत्तियों के विवरण की जांच की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि उक्त अवधि के दौरान अमनदीप कौर की कुल आय 1,08,37,550 रुपये के मुकाबले उसका खर्च 1,39,64,802.97 रुपये पाया गया, जो कि उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 31,27,252.97 रुपये और उसकी वैध कमाई से 28.85 प्रतिशत अधिक है।

विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर, विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मुकदमा नंबर 15 दिनांक 26/05/2025 दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी का पाक को सीधा संदेश, कांटा कोई भी हो, उसे निकाल कर रहेंगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button