Punjab

पंजाब पुलिस ने यूएसए स्थित तस्कर जस्मीत लक्की के ड्रग नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 23 किलो हेरोइन बरामद

Chandigarh/Amritsar : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाए जा रहे ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव देवी दासपुरा (जंडियाला) से 23 किलो हेरोइन बरामद की है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह हेरोइन की खेप अमेरिका-स्थित तस्कर जस्मीत सिंह उर्फ लक्की के नेटवर्क से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव देवी दासपुरा निवासी आरोपी साहिलप्रीत सिंह उर्फ करण, जिसने यह खेप प्राप्त की थी, को नामजद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से तलाश में जुटी हुई हैं। डीजीपी ने कहा कि इस तस्करी नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस की तेज कार्रवाई, 23 किलो हेरोइन बरामद

डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस टीमों को नाका बंदी के दौरान पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी साहिलप्रीत ने सीमा पार से आई हेरोइन की खेप को प्राप्त किया है। इस सूचना पर पुलिस थाना जंडियाला की टीमों ने एक खुफिया ऑपरेशन चलाया और गांव देवी दासपुरा में एक ठिकाने से 23 पैकेट हेरोइन (प्रत्येक का वजन 1 किलोग्राम) बरामद किए।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

डीआईजी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि साहिलप्रीत सीधे यूएसए स्थित तस्कर जस्मीत सिंह उर्फ लक्की के संपर्क में था, जिसने यह खेप भेजी थी। जानकारी के मुताबिक, जस्मीत सिंह उर्फ लक्की का आपराधिक इतिहास है और उस पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। डीआईजी ने कहा कि पुलिस आरोपी साहिलप्रीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में पुलिस थाना जंडियाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21C के तहत एफआईआर नंबर 32, दिनांक 4/3/2025 दर्ज कर ली गई है।

पंजाब पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के संकल्प के तहत पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टीव स्मिथ ने किया सन्यास का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button