अगर बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला रद्द होता है,… जानें समीकरण

Champions trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होगा। यह मैच रावलपिंडी में होना है। रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है। बताते चलें कि ग्रुप बी का मैच है जो सेमीफाइल की रेस को प्रभावित कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पहला मैच जीता है। दक्षिण अफ्रीका ने भी अपना पहला मैच जीता है।
यह मैच, जो टीम जीत जाएगी, वो टीम सेमीफाइनल के करीब आ जाएगी, लेकिन खराब मौसम है जिस वजह से मुकाबला डॉ हो सकता है। तो आइए जानते हैं अगर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहता है तो सेमीफाइनल का समीकरण कैसा रहेगा?
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच ड्रॉ हो जाता है तो दोनों टीमों को एक – एक अंक मिलेंगे। दोनों ही टीमों के तीन – तीन अंक हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है मैच खेला जाता है तो कोई एक टीम सेमीफाइनल का रास्ता पक्का कर लेगी। लेकिन डॉ रहता है तो ग्रुप बी में अंतिम मैच तक सेमीफाइनल के लिए रेस चलेगी।
ग्रुप बी में सेमीफाइनल की राह…
जानकारी के लिए बता दें कि इस ग्रुप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच गवां दिया है। अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच डॉ होता है। इंग्लैंड-अफगानिस्तान के लिए राह कठिन है। दोनों टीमों को अगले दोनों मैचों में जीतना हासिल करनी होगी। दोनों ही मैच जीतने के बाद उनके 4 अंक हो जाएंगे। एक गौर करने वाली बात यह भी है कि आज का मैच ड्रॉ रहने पर अफगानिस्तान और इंग्लैंड में से कोई एक टीम चैपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आए अब्दुल्ला आजम खान, काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप