छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने 30 नक्सली मार गिराए

CG Naxal Encounter
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुष्टि की है कि इस ऑपरेशन में 30 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, जिनमें नक्सलियों का महासचिव और 1 करोड़ का इनामी शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है।
यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जहां डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने नक्सलियों पर करारा प्रहार किया। इस ऐतिहासिक सफलता को नक्सल विरोधी अभियान के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है।
एक जवान शहीद, एक घायल
ऑपरेशन के दौरान एक सुरक्षा बल का जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
450 IED, हथियारों का जखीरा और नक्सली फैक्ट्रियां जब्त
अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 35 हथियार, जिनमें स्वचालित और अर्ध-स्वचालित राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद, 450 आईईडी, डेटोनेटर और 12,000 किलोग्राम से अधिक सामग्री जब्त की गई है।
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की चार हथियार निर्माण फैक्ट्रियां भी ध्वस्त की हैं, जहां से जनरेटर, ड्रिल मशीन, मोटर, कटर और मेडिकल सप्लाई बरामद की गई है।
तलाशी अभियान अभी जारी
दुर्गम इलाके और खराब मौसम के चलते सभी शवों की बरामदगी अभी नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है और और भी महत्वपूर्ण जानकारी व बरामदगी की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया से मिलकर रो पड़ी बच्ची, कहा- ‘आपने सरकारी स्कूलों को बनाया शानदार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप