केंद्र सरकार करना चाहती है केरल की सहायता, लेकिन केरल सरकार विकास के रास्ते में बन रही बाधा: जे.पी. नड्डा

Share

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, ने भारतीय जनता पार्टी कोषिक्कोड(केरल) कार्यालय मरारजी भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नेशनल हाईवे को बढ़ाने के इच्छुक हैं परन्तु केरल सरकार ज़मीन देने की इच्छुक नहीं है। मैं आप सभी को साल के पहले दिन की बधाई देता हूं। मैं आपको 12-23 अगस्त तक चलने वाले ओणम की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कोझीकोड एक पुराना व्यावसायिक शहर है, जिसे स्पाइस शहर के नाम से भी जाना जाता है

जे.पी. नड्डा आगे बोले कि इस कोविड महामारी में राज्य सरकार को जो भूमिका निभानी चाहिए केरल में वो नहीं किया गया। केरल की जनसंख्या 3.58 करोड़ है और यहां 38 लाख कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 22.9 करोड़ जनसंख्या पर 17 लाख कोविड मामले सामने आए हैं। कार्यालय आने वाले समय में कोझीकोड और केरल में पार्टी को और अधिक स्थापित करने में मदद करेगा। मैं इस उम्मीद के साथ केरल के लोगों को कार्यालय समर्पित करता हूं कि आप सभी देखेंगे कि यह स्थान भाजपा के विकास का केंद्र बनता है।

आगे उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार केरल की सहायता करना चाहती है। केंद्र सरकार चाहती है कि केरल मुख्यधारा में आगे आए। परन्तु राज्य में वर्तमान सरकार विकास के रास्ते में बाधा बन रही है। क़ानून नाम की चीज़ नहीं है। महिलाओं को, बच्चों को लक्ष्य बनाया जाता है। पुलिस मूकदर्शक बन गई है।  पीएम मोदी ने सीमांत किसानों के बारे में बात की और हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम किसान से लेकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तक किसान पेंशन से लेकर कई अन्य योजनाओं तक, मोदी सरकार लगातार किसानों की मदद करने की कोशिश कर रही है।