
CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी दिया गया है। वहीं शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की CBSE 10th Result 2022 10वीं की छात्रा दिया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी है। दिया ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वालीं दिया नामदेव शहर के मोहल्ला मनिहारन मोहल्ला निवासी हैं। पिता पुष्पेंद्र नामदेव मिठाई व्यवसायी हैं। मां बबीता गृहणी हैं। दिया की बहन रिया भी दसवीं में थी। दोनों जुड़वा हैं। रिया के 80 प्रतिशत अंक हैं।
दिया ने बताया कि वह रोजाना गणित व विज्ञान विषय की दो-दो घंटे पढ़ाई करती थी। एसएसटी के लिए एक घंटा और हिंदी व अंग्रेजी के लिए 45-45 मिनट तय कर रखे थे। कोई कोचिंग और ट्यूशन उसने नहीं लिया। दिया का कहना है कि अधिक अंक लाने के लिए ज्यादा देर तक पढ़ना जरूरी नहीं है। मन लगाकर कम समय की गई पढ़ाई से भी अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
मोदी-योगी भी पसंद
दिया ने बताया कि राजनीति में उसे मोदी और योगी पसंद हैं। उसका कहना है कि इन दोनों राजनेताओं ने छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में काम किया है। जिससे छात्राएं बिना किसी डर के स्कूल जाती हैं।
सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू होकर 24 मई को संपन्न हुई, वहीं कक्षा 12वी की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक चली। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई थी।
इस बार 10वीं CBSE 10th Result 2022 कलास का रिज्लट 94.4 फीसदी रहा है। इस बार 10वीं क्लास में 21,09 208 छात्रों ने एग्जाम दिया था। जिसमें से 19,76,668 छात्र पास हुए है। इस साल 10वीं क्लास का परिणाम 94.40 फीसदी रहा है। इस बार लड़कियों ने छात्रों के मुकाबले 1.41 फीसदी अच्छा प्रदर्शन किया है।