CBI Raid: बिहार से गुरुग्राम तक CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, तेजस्वी के मॉल पर भी रेड

Share

इस मामले में बिहार में तीसरी बार CBI Raid है। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 

CBI Raid
Share

बिहार में अलग-अलग छापेमारी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI Raid) हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के अर्बन क्यूब्स मॉल (Urban Cubecs Mall) पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) का है। वहीं CBI और ED की टीमें बुधवार को देशभर में 20 ठिकानों पर छापे कर रही है। CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 4 नेताओं के घर छापा मारा है। बता दे ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले को लेकर बिहार से लेकर गुरुग्राम तक चल रही है। 

बिहार में RJD के चार बड़े नेताओं के घर की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई की टीम पहुंची। मॉल अभी निर्माणाधीन है। बताया जा रहा है कि यह मॉल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है। सीबीआई के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मॉल के पेपर चेक किए। बता दें आज सुबह RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर CBI की टीमें छापा मारने पहुंची हैं।

वहीं ED ने खनन घोटाले में झारखंड के रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर रेड मारी है। उधर झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन जारी है।

इसस मामले में सीबीआई (CBI Raid) ने तीसरी बार बिहार में छापेमारी की है। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 

क्या है मामला?

ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है। आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उस समय नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। बताया जाता है कि सैकड़ों की संख्या में उन लोगों ने जमीन लालू यादव के परिवार या उनके करीबियों के नाम कर दी जो रेलवे में नौकरी चाहते थे।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/raiding-game-before-floor-test-in-bihar-cbi-raids-2-leaders-of-lalu-yadavs-party/