लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड पहुंची कार, महिला सहित 4 की मौत, 6 घायल

Share

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ। यहां कार डिवाइडर तोड़कर रांग साइड पहुंच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग बुरी तरह घायल हो गए।

बता दें कि घटना मटसेना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की है। यहां सियाज कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी जो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ रांग साइड पर पहुंच गई। इसी समय लखनऊ की तरफ से आ रही सफारी कार के सामने आ जाने के कारण उनकी भिड़ंत हो गई। सियाज कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। जबकि सफारी सवार छह लोग घायल हो गए। 

सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़े: Fatehpur: तालाब में तब्दील हुआ चौराहा, पानी में डूबी नई नवेली दुल्हन