
Cabinet Sub-Committee : वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी ने आज 8 विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं. इन बैठकों का उद्देश्य उनके जायज मुद्दों पर चर्चा करना और उनका जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करना था. बैठक में ‘बेरोजगार सांझा मोर्चा पंजाब’, ‘3704 अध्यापक यूनियन’, ‘मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन’, ‘ए.आई.ई कच्चे अध्यापक यूनियन सेशन 2012-14′, ’10 साल सेवा पूरी कर चुके अध्यापक यूनियन’, ‘बेरोजगार 646, पीटीआई (2011) अध्यापक यूनियन’, ‘पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन’, और ‘ऑल पंजाब डीएसटी, सीटीएस कॉन्ट्रैक्ट, गेस्ट फैकल्टी इंस्ट्रक्टर यूनियन’ के प्रतिनिधि शामिल हुए. पंजाब सचिवालय स्थित वित्त मंत्री के कार्यालय में आयोजित इन बैठकों ने कर्मचारी यूनियनों को अपनी मांगों और मुद्दों को रखने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया.
लगभग 3 घंटे तक चली इन बैठकों के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यूनियनों के मुद्दों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें जायज मांगों को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया. यूनियन नेताओं ने ‘आप’ के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा उनके मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए वित्त मंत्री का धन्यवाद किया और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठकों की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके लंबित मुद्दों का जल्द समाधान होगा और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक राहत मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कर्मचारी संगठनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और उन्हें निष्पक्ष और समय पर हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. बैठकें सकारात्मक माहौल में समाप्त हुईं और कर्मचारी संगठनों में आशा की भावना थी कि उनके मुद्दों का जल्द समाधान किया जाएगा.
ये भी बैठक में थे शमिल
बैठक में विभिन्न यूनियनों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें ‘बेरोजगार सांझा मोर्चा पंजाब’ से संयोजक जसवंत सिंह घुबाया, रमन कुमार मलोट और हरजिंदर सिंह झुनीर; ‘3704 अध्यापक यूनियन’ से प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, यादविंदर सिंह और जगजीवनजोत सिंह; ‘मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन’ से सीनियर उपाध्यक्ष डॉ. टीना, डॉ. अजय शर्मा और दविंदर सिंह; ‘ए.आई.ई कच्चे अध्यापक यूनियन सेशन 2012-14′ से प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर कौर और मंजू शर्मा; ’10 साल सेवा पूरी कर चुके कच्चे अध्यापक यूनियन’ से प्रदेश अध्यक्ष जसपाल सिंह और महासचिव बलजिंदर मुक्तसर; ‘बेरोजगार 646, पीटीआई (2011) अध्यापक यूनियन’ से गुरलाभ सिंह, सी.पी. शर्मा और वकील राम; ‘पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन’ से मक्खन सिंह वाहिदपुरी और बलजिंदर सिंह; और ‘ऑल पंजाब डीएसटी, सीटीएस कॉन्ट्रैक्ट, गेस्ट फैकल्टी इंस्ट्रक्टर यूनियन’ से संदीप सिंह, किरणदीप सिंह और नीना रानी शामिल थे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप