Bihar: कैबिनेट बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर, नियोजित शिक्षकों के लिए खुशख़बरी

Cabinet Meeting in Bihar
Share

Cabinet Meeting in Bihar:  मंगलवार को बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कैबिनेट ने 29 एजेंडों पर मुहर लगाई है। इसमें नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का रास्ता साफ किया है। इसके लिए सरकार की ओर से परीक्षा कंडक्ट कराने का ऐलान किया गया है।

Cabinet Meeting in Bihar: मिल सकेगा राज्यकर्मी का दर्जा

कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानाकरी देते हुए अपर मुख्य सचिव बिहार कैबिनेट डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए अब नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का रास्ता साफ किया है। उन्हें बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 के तहत राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा।

कराई जाएगी परीक्षा

शिक्षा विभाग की अधिसूचना के बाद नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। नियोजित शिक्षकों को इसके लिए परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के तीन मौके मिलेंगे। परीक्षा फार्म भरने के वक्त तीन जिलों का ऑप्शन मांगा जाएगा। परीक्षा के बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को यह अवसर मिलेगा।

प्रमोशन भी मिलेगा

नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन भी मिलेगा। सेवा के आठ साल पूरा होने पर प्रमोशन मिलेगा। इसके लिए संबंधित अर्हता आवश्यक है। प्राथमिक से मध्य विद्यालय। मध्य विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय शिक्षक। माध्यमिक से उच्च माध्यमिक शिक्षक का लाभ ले सकेंगे।

कक्षा एक से 12 तक के शिक्षकों होगा लाभ

पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था के नियुक्त शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष भी इस नियमावली की नियुक्ति प्रक्रियां से राज्य कर्मी के नए कैडर में शामिल होंगे। क्लास 1 टू 12 की नियोजित शिक्षक को इसका फायदा मिल सकेगा। बीपीएससी से चुने गए शिक्षकों के बराबर का अधिकार मिलेगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: ‘प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए, उन्हें गठबंधन की चिंता…शहीद की नहीं’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें