Advertisement

महंगाई का जोरदार वार, आज सेछोटे-बड़े बदलाव, सीधे आपको करेंगे प्रभावित

Share
Advertisement

आज यानी 1 अक्टूबर से, 9 महत्वपूर्ण परिवर्तन लागू हो चुके हैं। पहले, कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के मूल्य में 209 रुपए की वृद्धि हो गई है। इसके साथ ही, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर अब 6.7% की वार्षिक ब्याज दर लागू हो गई है, जो पिछली दर 6.5% की तुलना में अधिक है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विदेश में उपयोग करते समय अब आपको अधिक कर देना होगा।

Advertisement

हम आपको इन 9 परिवर्तनों के बारे में इस प्रकार बता रहे हैं…

1.कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों के मूल्यों में वृद्धि की है। इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली में अब यह 209 रुपए महंगा होकर 1731.50 रुपए का हो गया है, जबकि पहले यह 1,522 रुपए में था।

2.बर्थ सर्टिफिकेट से होगे ड्राइविंग लाइसेंस-आधार बनवाने जैसे काम:

 1 अक्टूबर से डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में बर्थ सर्टिफिकेट का महत्व बढ़ गया है। नए नियम के तहत, बर्थ सर्टिफिकेट का उपयोग स्कूल में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने, वोटर आईडी, विवाह पंजीकरण, सरकारी नौकरी, पासपोर्ट, और आधार बनवाने जैसे कई स्थानों पर प्रमुख दस्तावेज के रूप में किया जा सकेगा।

3. क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल होगा महंगा:

 1 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा हो गया है। इस पर 20% टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) लगेगा। इसमें TCS को पिछले बजट में 5% से बढ़ाकर 20% किया गया था। अब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का भारत से बाहर इस्तेमाल लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत आ गया है।

4:  पोस्ट ऑफिस RD पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज:

केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरों में 0.2% की बढ़ोतरी की है। अब 5 साल की RD पर ब्याज दरें 6.5% से बढ़ाकर 6.7% कर दी गई है।

5. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए आधार जरूरी खाते में आधार जरूरी

अब आधार छोटी बचत योजनाओं में जरूरी हो गया है। PPF, सुकन्या और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स आदि में आधार की जानकारी दर्ज करना जरूरी है।

6. हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा XMR हुई महंगी

आज से हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR 7 हजार रुपए महंगी हो गई है। हीरो करिज्मा XMR की एक्स-शोरूम कीमत 1,72,900 रुपए से बढ़कर 1,79,900 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें: छुट्टी से अक्टूबर की शुरुआत, इस महीने 16 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *