Advertisement

Adani Group Shares: अडानी के सभी शेयरों में गिरावट, बाजार में बची सिर्फ इतनी हिस्सेदारी… जानें क्या है वजह?

Share
Advertisement

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नतीजा यह है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में पैसा लगाने वाले लोग रो रहे हैं। शेयर बाजार (Stock Market) में अडानी ग्रुप के शेयरों की रोज पिटाई हो रही है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में रोज गिरावट देखी जा रही है।

Advertisement

पिछले एक महीने में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप रेकॉर्ड स्तर तक गिर चुका है। बाजार में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी भी कम हुई है। बीते सोमवार यानी 27 फरवरी 2023 को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये से लुढ़कर 6.8 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन एक्सचेंजों पर इसके शेयरों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार मूल्य में कुल नुकसान करीब 150 अरब डॉलर हो चुका है।

अडानी एंटरप्राइजेज 6% से ज्यादा टूटा

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 6.13 फीसदी या 73.20 रुपये घटकर 1131 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। यह शेयर आज 1138 रुपये पर खुला था। कंपनी मार्केट कैप बीएसई पर घटकर 1,28,934 करोड़ रुपये रह गया है।

लाल निशान पर अडानी पोर्ट

अडानी पोर्ट का शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 1.11 फीसदी या 6.25 रुपये घटकर 555.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 562.05 रुपये पर खुला था। इसका मार्केट कैप 1,20,319.74 करोड़ रुपये रह गया है।

अडानी पावर में लोअर सर्किट

अडानी पावर के शेयर में शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लगा। हालांकि, यह कुछ देर में हट गया और शेयर 3.73 फीसदी या 5.20 रुपये घटकर 134.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

अडानी ट्रांसमिशन में लगा लोअर सर्किट

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर आज भी लोअर सर्किट पर ही खुला। यह शेयर 5 फीसदी या 33.80 रुपये घटकर 642.55 रुपये पर आ गया है।

अडानी ग्रीन में भी लोअर सर्किट

अडानी ग्रीन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 23.10 रुपये गिरकर 439.35 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

अडानी टोटल गैस में लगा लोअर सर्किट

अडानी टोटल गैस का स्टॉक आज लोअर सर्किट पर खुला है। यह शेयर 5 फीसदी या 35.75 रुपये गिरकर 680.20 रुपये पर आ गया है।

अडानी विल्मर में लगा लोअर सर्किट

अडानी विल्मर के शेयर में भी शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर 5 फीसदी या 17.20 रुपये गिरकर 327 रुपये पर आ गया।

एनडीटीवी में लगा लोअर सर्किट

एनडीटीवी के शेयर में भी शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर 5 फीसदी या 9.05 रुपये गिरकर 172.15 रुपये पर आ गया। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 178.85 रुपये तक गया।

सीमेंट कंपनियों में दिखा गिरावट

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 1675.15 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 1722 रुपये तक और न्यूनतम 1673.15 रुपये तक गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट का शेयर भी मंगलवार सुबह गिरावट के साथ 329.50 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 336.40 रुपये तक और न्यूनतम 324.30 रुपये तक गया।

ये भी पढ़े: Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए किसे छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *