Advertisement

Share Market: शेयर बाजार में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, सेंसेक्स 66,280 के स्तर पर कर रहा कारोबार

Share
Advertisement

आज शेयर बाजार में गुरुवार, 20 सितंबर को एक बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स में एक अंशों की गिरावट देखी जा रही है, जिससे यह 500 अंक से अधिक नीचे आ गया है और वर्तमान में 66,280 के स्तर पर व्यापार कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 150 अंक से अधिक की गिरावट है और यह वर्तमान में 19,740 के स्तर पर व्यापार कर रहा है।

Advertisement

बता दें प्रातः को सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट के साथ 66,608 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी में भी 61 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 19,840 के स्तर पर खुला था। यह शेयर बाजार में गिरावट की तीसरी लगातार सत्र है।
बता दें बैंकिंग शेयर भी आज फिसल रहे हैं, जैसे कि HDFC और ICICI बैंक, जिन्होंने बाजार पर दबाव बनाया है। इसी के साथ, EMS लिमिटेड के शेयर का भी बड़ा प्रीमियम है, और यह एक्सचेंज पर 33% के प्रीमियम पर लिस्ट हो गया है।
EMS लिमिटेड के शेयर का लिस्टिंग प्राइस 281.55 रुपए के बावजूद बढ़ गया है, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 211 रुपए प्रति शेयर था। इससे निवेशकों को लिस्टिंग के समय 33.5% का ताजा लाभ मिला है। इससे पहले इस आईपीओ में 76.21 गुना अधिक आवंटित हुआ था।
कल से वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ खुलेगा, जिसके लिए रिटेल निवेशक 22 सितंबर से 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 के बीच तय किया गया है, और रिटेल निवेशकों को कम से कम 69 शेयरों के लिए बिडिंग करनी होगी। यदि आप ₹215 प्रति शेयर के आपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,835 निवेश करना होगा।
बता दें अन्य निवेशक इस आईपीओ में अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 897 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं, और उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,855 निवेश करना होगा। यह कंपनी ₹270.20 करोड़ तक इस आईपीओ के माध्यम से जुटाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: वन मंत्री ने गिनाई विभाग की उपलब्धियां, कहा प्रदेश हित में सरकार कर रही है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *