महिंद्रा ने पेश किया Thar.e का कॉन्सेप्ट मॉडल, 4 अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUVs की टाइमलाइन से भी उठा पर्दा

प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में अपने महत्वपूर्ण #फ्यूचरस्केप इवेंट में महत्वपूर्ण खुलासों के साथ महत्वपूर्ण सुर्खियाँ बटोरी हैं। इस आयोजन में, कटिंग-एज ट्रैक्टर रेंज को अनवील किया गया, साथ ही स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर आधारित ग्लोबल पिक-अप कन्सेप्ट को भी पेश किया गया, इसके अलावा कंपनी ने 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है।
बता दें महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार NGLO-P1 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित Thar.E, लाइटवेट बॉडी कंस्ट्रक्शन और एक्सपैंडेड बैटरी क्षमता के लिए तैयार की गई है। इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में 2776 मिमी से 2976 मिमी तक का व्हीलबेस है, जो कम ओवरहैंग के साथ है। कंपनी ने इस एसयूवी के टायर व्यास और ग्राउंड क्लियरेंस को 300 मिमी तक बढ़ा दिया है।
महिंद्रा का दावा है कि 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट में शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता होगी, एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल, रैंप-ओवर एंगल और वॉटर वेडिंग क्षमता आदि में उनके पूर्व डिज़ाइन से बेहतर प्रदर्शन करेगी। 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन और स्टाइल मौजूदा थार से विभिन्न है।
बता दें Mahindra Thar.e को कंपनी ने एक एडवांस व्हीकल के तौर पर डिज़ाइन किया है और इसके केबिन में भी इसका पूरा असर देखने को मिलता है। इसके डैशबोर्ड को मिनिमम डिज़ाइन देने की कोशिश की गई है। इसमें एक बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा अभी कंपनी ने इसके इंटीरियर के बारे में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें- एप्टेक के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का निधन, जून से थे छुट्टी पर