Advertisement

एप्टेक के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का निधन, जून से थे छुट्टी पर

Share
Advertisement

देश के छोटे शहरों और गांव-कस्बों के युवाओं को उनके सपने साकार करने का मौका देने वाली, लोगों तक कंप्यूटर एजुकेशन पहुंचाने वाली कंपनी एपटेक लर्निंग के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का निधन हो गया है। इस साल 19 जून को, पंत ने बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अनिश्चितकालीन छुट्टी ले ली थी। एप्टेक ने एक बयान में कहा कि कंपनी को मंगलवार (15 अगस्त 2023) को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ। अनिल पंत के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए खेद हो रहा है।

Advertisement

एप्टेक के कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बयान में कहा गया, डॉ. पंत के योगदान और ऊर्जा की कंपनी को कमी खलेगी। कंपनी के सभी निदेशक और कर्मचारी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।पंत के निधन की खबर स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन छुट्टी लेने के महीनों बाद आई है।

बता दें साल 2016 से अनिल पंत Aptech के एमडी और सीईओ थे। Aptech का कार्यभार संभालने से पहले पंत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और सिफी टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों से जुड़े थे। उन्होंने ब्लो पास्ट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो और टैली जैसी कंपनियों के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में भी काम किया है। पंत ने बी.एम.एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) और मलेशिया के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज से आईटी में पीएचडी की थी।

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भयानक लैंडस्लाइड, 60 से ज्यादा मौतें, दर्जनों लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *