शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 67,221 पर खुला

Share

आज शेयर बाजार में एक मामूली गिरावट दिख रही है। बुधवार (13 सितंबर) को सेंसेक्स 33 अंक की कमी के साथ 67,221 के स्तर पर खुला है। निफ्टी में भी 4 अंक की गिरावट हुई है, और यह 19,989 के स्तर पर ओपन हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 30 में से 17 शेयरों में कमी और 13 में वृद्धि देखने को मिल रही है।

आज से RR केबल लिमिटेड का IPO शुरू हुआ है, जिसमें प्राइस बैंड ₹983 से ₹1035 तय किया गया है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 14 शेयर होते हैं, और इसके लिए ₹14,490 की निवेश की आवश्यकता होगी। इस IPO में रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, जिसमें 182 शेयर होते हैं, के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को प्राइस बैंड के हिसाब से ₹1,88,370 खर्च करना होगा। रिटेल निवेशक इस IPO में 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, और 26 सितंबर को यह कंपनी NSE और BSE पर लिस्ट होगी।

आपको बता दें इससे पहले कल यानी मंगलवार 12 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स​​​​ निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कल इसने 20,110 के स्तर को छुआ। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और ये 3 अंकों की गिरावट के साथ 19,993 पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स में आज तेजी देखने को मिली। ये 94 अंक की बढ़त के साथ 67,221 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: Dehradun: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण, शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को मिली कई सौगात

अन्य खबरें