KAIMUR: सड़क हादसे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की मौत

BUS hit a bike in Kaimur
BUS hit a bike in Kaimur: कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर उसरी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछियां गांव निवासी राजनेती राम के 58 वर्षीय पुत्र चंद्रमा राम है. वह अपनी पत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी के साथ बाइक से सदर अस्पताल भभुआ में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आ रहे थे. तभी बनारस की तरफ से आ रही बस ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बाइक सवार चंद्रमा राम की मौत हो गई.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
वहीं उनकी पत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों और पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर परिजन और पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.
घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर
घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर, बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों ने सड़क दुर्घटना के तहत जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने का मांग की है. सदर अस्पताल में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश यादव ने कहा की एनएच दो पर खड़ी की जाने वाली गाड़ियों की वजह से यहां कई बार घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जो भी गाड़ियां वहां खड़ी की जाती हैं उनको आगे भेज दिया जाय ताकि यहां अब कोई और ऐसा घटना फिर नहीं हो।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: Kaimur: खेलते-खेलते तालाब में जा गिरा मासूम और टूट गई जिंदगी की डोर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।